Articles about Books
खुद को सही साबित करने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं । अपने इरादे को सबके सामने इस चतुराई से रखते हैं कि सामने वाले को लगे सचमुच महान लोगों का विचार यही है ।
आजकल महान लेखक का कथन,,एक अंश डालकर यह साबित करने का प्रयास करते हैं कि यही उनके विचार थे । जबकि लगता है । यह एक प्रेषित व्यक्ति का विचार है ।
Articles about Books
वो फिर आ जाएंगे
निर्लज्जतापूर्वक,,
उनका परिचय यही है ।
सियासत और एजेंडाधारियों से
उम्मीद
एक दिन ग्वार होने
का तरीका है !!!
किताबों में अच्छी बातों से
उपयोग किया अपने इरादों से
चालाक लोगों की चालाकियां
ग़द्दार है अपने मतलब से !!!
किताबों से जो सीखा है वो कहॉं दिखा है
असल में जो सीखा किताबों में नहीं दिखा है
सच ही कहा था लेकिन उसे यकीं नहीं
सहुलियत के बहाने मगर सच नहीं दिखा है
बहकाना इस जमाने में आसान है राज
लालच में डूबे हैं उसे सच नहीं दिखा है ।
महान लोगों के विचार
जीने के लिए है
भीड़ निर्माण के लिए नहीं
जिसका उपयोग कर
अपने इरादे साबित करें !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 आजकल की अच्छी बातें
0 टिप्पणियाँ