my poetry my feelings
मैं कविता
इसलिए नहीं लिखता हूॅ॑
कोई समझे या पढ़ें मुझे
मैं कविता
इसलिए नहीं लिखता हूॅ॑
कोई मेरी तारीफ में
दो शब्द कहे मुझे
मेरी कविताएं तो
स्वतः प्रगट हो जाती है
मेरी करूणा जाग जाती है
अनुराग पैदा हो जाते हैं
जहाॅ॑ दर्द दिख जाते हैं
वहीं पर मैं दिख जाता हूॅ॑
और कुछ लिख जाता हूॅ॑
मेरी कविताओं के रूप में
अपने भावों को
स्पर्श कर जाता हूॅ॑
अपनी अनुभूतियों में
दूसरों का दर्द , तड़प , पीड़ा को
खुद के अंदर पाता हूॅ॑
इसलिए कविता लिख जाता हूॅ॑
जिसे तुम पहचान नहीं पाते
और मुझे कलाकार
मान बैठे
एक कवि के रूप में
मुझे जानकर !!
my poetry my feelings
मेरी कविता
मेरी आह नहीं है
जो किसी के दिल तोड़ने के बाद लिखी जाती है
मेरी कविता तो अवलंबन है
उन अहसासों पर
जहां जीवन बसता है
बेहतर, सुकून के साथ
जहां किसी के शिकवा शिकायत नहीं है
उनके दर्द, समस्याओं का हल है
कोई ठहरें तो सही
मेरी कविता के साथ !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 मेरी अवधारणा
0 टिप्पणियाँ