ढूॅंढ लाएंगे तुझे
ऐ ! जिंदगी
फूलों की खुशबू से
अपनी राहों के कॉंटों से
चुन जाएंगे तुझे
ढूॅंढ लाएंगे तुझे
चॉंद की चॉंदनी से
सूरज की रौशनी से
धूप से छांव से
इन बहारों से
इन हवाओं से
जहॉं भी महसूस हो जाओगे
हमें वहॉं पाओगे
अपनी सॉंसों में
उतार लाएंगे तुझे
0 टिप्पणियाँ