सेकुलरिज्म से डर लगता है

सेकुलरिज्म से डर लगता है,
I am afraid of secularism. poetry hindi 



सेकुलरिज्म से डर लगता है
ये दोगलों का घर लगता है

सीधे बैलों को डंडा पड़े
बदमाशों से डर लगता है

सच को सच कहने की हिम्मत चाहिए 
तथाकथित शिक्षित लोगों से डर लगता है 

उनके ज्ञान की सीमा नहीं 
मगर खुद के गिरेबान से डर लगता है 

सवाल - जवाब के लिए नरम दिल 
कट्टरता से जिसे डर लगता है 

प्रेम करने से हमें कोई परहेज नहीं 
चालक लोगों से डर लगता है 

वो अभी भी धर्मं पर सवाल करते है 
मगर आतंकवादियों के धर्म से डर लगता है !!!

I am afraid of secularism. poetry hindi


सेकुलरिज्म से डर लगता है
जब तुम बताते हो
अच्छी बातें
जीने की आदतें
जिसका अनुसरण बहुत मुश्किल है
तेरे लिए
जिसे तुम देना चाहते हो
दूसरों को
और समझदार बन जाते हो
समाज में !!!

कितना रूढ़िवादी हो

यह कहकर
भाईचारा है
जबकि भाई तुम हो
हम चारा हैं !!!

दुनिया असमंजस में है
क्या बताएं क्या सिखाएं
अच्छी बातों की आड़ में
मतलब निकालने सब आए
जबकि बुरी बातों की जानकारी से
खुद को बचाएं !!!

रूढ़िवादी हो गया है
सभी विचार
जिसमें सच्चाई है
लोग पैसा और एजेंडाधारियों से
डरते हैं
आदर्शवादियों से नहीं !!!

सेक्युलर गिरोह से डर लगता है
समझाते उसे है
जो समझते हैं
गला काटने की आदत यदि होती
हमें नहीं समझाते
बहुत घबराते
हमारे घर आते
मनाकर जाते
समझाकर नहीं !!!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 राजनीति क्या है 




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ