Meaningless World Poem Hindi
अर्थहीन दुनिया लगती है
तेरे जाने के बाद
मेरा नजरिया बदल गया
जो कुछ था मेरे पास
सब-कुछ खो गया
तेरे जाने के बाद
मैंने परिभाषाएं बदल दी
इस दुनिया की
तेरे जाने के बाद
प्यार न करने की
सलाह दी दुनिया को
तेरे जाने के बाद
मुझे कभी अहसास नहीं हुआ
प्यार में खुशियां
नहीं मिली मुझे
तेरे जाने के बाद !!!
Meaningless World Poem Hindi
जो भूला वो मेरा नहीं था
वहां खोया भी कुछ नहीं था
जिसे चाहा बहुत मगर
समझाना पड़ा वो मेरा नहीं था !!!!
शिक्षित होने का मतलब है
चालाकी सीख जाना
यही वो शेर है जो
अपने/पराएं में अंतर दिख जाना !!!!
अर्थहीन दुनिया
कई परिभाषाओं से बंट गई
जिसे अपना मानता था दिल
नफ़रत और मोहब्बत से बंट गई !!!!!
जीने का मज़ा नहीं आएगा
जब तुम आलोचना के बदले
गला काट देते हो
तुम्हारे शर्तों पर जीने के लिए
मजबूर करते हो !!!!!
---राजकपूर राजपूत''राज''
0 टिप्पणियाँ