तुम मेरे दर्द की दवा नहीं हो ये पता है मुझे

तुम मेरे दर्द की दवा नहीं हो ये पता है मुझे
फिर भी तुझे देखें बिना राहत नहीं है मुझे

तेरी दिल्लगी में कमी है अहसास है मुझे
इसी बात का ग़म है कोई राहत नहीं है मुझे

समझाते हैं सभी मगर मेरा दिल पागल है
दिलों दिमाग में झगड़ा है राहत नहीं है मुझे

तेरे लिए मामूली-सी बात होगी मेरी चाहत
तेरे भोलेपन के 'राज' से कोई राहत नहीं है मुझे
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ