moon is beautiful ghazal in hindi
चाॅ॑द खुबसूरत है मगर आधा लगा
उसके चेहरे पे दर्द कुछ ज्यादा लगा
शबनम पड़ी है हरी हरी दूबों पर
सितारों के बीच तन्हा कुछ ज्यादा लगा
चाॅ॑द की किस्मत भी अजीब है यारों
सितारों के बीच दूरी कुछ ज्यादा लगा
जमाना दीवाना है देखते हैं जी भर के
अपनी चाहत में खोया हुआ कुछ ज्यादा लगा
एकतरफा प्रेम करने से क्या फायदा
लोग मतलब से जीते हैं वादा कुछ ज्यादा लगा
मैंने तो कहां था प्यार सरलता से करेंगे
सितारे तोड़ लाने का वादा कुछ ज्यादा लगा
मोहब्बत नहीं थी तो कह देती
इतने दिनों तक टाइम पास कुछ ज्यादा लगा
बिना वादा के साथ रह सकते हैं यदि तुम समझो
मृत्यु सरल जीवन कठिन कुछ ज्यादा लगा
---राजकपूर राजपूत''राज''
इन्हें भी पढ़ें 👉 अगर मालूम होता मुझे
0 टिप्पणियाँ