ये दिल के दर्द छुपा लेंगे

तू रूठे तो हम मना लेंगे
ये दिल का दर्द छुपा लेंगे

मेरी चाहत ही अजीब है
वक्त आने पर दिखा देंगे

तेरी खुशी में मेरी खुशी है
मेरे अश्क तुझे समझा देंगे

तुम्हीं से है मेरी ज़िंदगी 
तुझे पलकों पे छिपा लेंगे
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ