मेरे हाथों से बेशक तुम दूर हो गए

मेरे हाथों से बेशक तुम दूर हो गए
हमारी चाहत लेकिन मशहूर हो गए 
ना हमने किया बेवफ़ाई ना तुने की
जिंदगी की तलाश में मजबूर हो गए
जानता हूॅ॑ तू मुझे आज भी चाहता है मगर
मेरी किस्मत के सितारें मुझसे दूर हो गए
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ