प्यार की पहली किस

प्यार की पहली किस
बहुत करते हैं मिस
वो घबराना वो शरमाना
छुते ही बदन का
थरथरा जाना
फिर भी डरते हुए
प्रितम के करीब आना
स्पर्श पाते ही
फूलों की तरह
खिल जाना
जिंदगी भर के लिए
भुला नहीं जाता
वो प्यार की पहली किस
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ