कविता मेरे नाम की poem of my name in hindi

poem of my name in hindi 


र - राज मेरे दिल के

ज -जान जाते तुम

क -कविताएं मेरे लफ़्ज़ों के

पू - पहचान जाते तुम

र - रूक जाते मेरे पास यदि तुम

रा - राह मेरी आसान होगी

ज- जमाने में तेरी मेरी बात होगी

पू - पूर्णता की पहचान होगी

त - तब शायद ! सफल
     मेरी जिंदगी होगी !!!

कविता प्रेम की 


उसने पहली पंक्ति में
मेरा नाम लिखा
फिर नीचे में
पैगाम लिखा
गैरों को पढ़ने से कुछ अहसास न हुआ
मुझे प्यार था उससे इसलिए ख़ास हुआ
सहेज कर रख लिया मैंने
पढ़-पढ़ मुझे अपनापन का अहसास हुआ !!!




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ