तुम ही हो

अच्छा मान लो
तुम ही सही हो
फिर भी कुछ
यदि कमी हो 
तो तुम कह लेना
दिल में जो हो
तुम्हारी बातें अधूरी
जो ना कह पाएं कभी पूरी
क्योंकि आज भी तुम ही हो
मेरे दिल के करीब में
---राजकपूर राजपूत''राज''



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ