A Moment of your Memories
लम्हा तेरी यादों का
मेरे साथ रहने दें
मेरे सफ़र मेंं तन्हाई है
मेरे साथ रहने दें
जब भी थक जाता हूॅ॑
तेरी यादों में खो जाता हूॅ॑
बेशक हूक सी उठती है
फिर भी मेरे साथ रहने दें
जीने के लिए वजह चाहिए
सुकूं के कुछ पल चाहिए
बहुत कुछ मिल जाते हैैं
तेरी यादों में...
इसलिए मेरे साथ रहने दें !!!
A Moment of your Memories
मैं भूलना तो चाहा है
लेकिन भूला न पाया
क्योंकि
कुछ वक्त गुजार लिए थे
तुम्हारे साथ
सुकून मिला था
बेहद मात्रा में
उस वक्त लगातार
जो अब बिछड़न के वक्त भी
उम्मीद लगाए बैठा
फिर मिलेंगे
तुम्हारे पास
तुम आ जाओगे
मेरे पास
इसी उम्मीद में
तड़पता हूं
निरंतर
प्रतिक्षारत !!!!
प्यार में बसा था
दर्द में हंसा था
कितना सहलाता रहा
उसकी यादें
मिलते नहीं फिर भी
मन बहलाता रहा !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 यादें
1 टिप्पणियाँ
बहुत ही सुन्दर
जवाब देंहटाएं