अपनी दुआओं में

I am included in prayers Shayari in Hindi 


अपनी दुआओं में मुझे याद करती है
वो जब भी घर से निकलती है
मेरे खुदा ! महज़ इत्तेफ़ाक़ ही सही
एक छोटी सी मुलाकात हो जाए

एक हिचकी लगी और मुझे ऐसा लगा
तुम मुझे याद कर रहे हो मुझे ऐसा लगा
दो दिल जुड़े हैं एक दूजे से
मैंने तुझे याद किया तुने मुझे याद किया मुझे ऐसा लगा !!
उसकी दुआओं में मैं शामिल हूॅं
जब भी मंदिर की चौखट पर माथा टेका
मुझे दुआओं में मांगा है !!!

दुआ है हमारी खुशियों को नज़र न लगे
वो जब भी मिलते हैं हमसे गले लगे !!!

दिल धड़कना बंद कर दें
जिस दिन तुम्हें याद करना छोड़ दें
मैं तो जिंदा हूॅं तेरे सहारे
वर्ना ये दुनिया मुझे कब के तोड़ दें !!

इन्हें भी पढ़ें 👉👉 सफलता 
 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ