पहली बात की सफलता आपकी चाहतों पर निर्भर करती है । meaning of success article यदि आप यह अच्छी तरह जानते हैं कि आपको क्या चाहिए !! तो निश्चित है कि उसके लिए कोशिश करेंगे । नींद में भी ख्वाब सजाओगे । सुबह जल्दी उठ जाओगे ।
meaning of success article
ये आपके इरादों पर निर्भर करता है कि आप अपनी चाहतों को किस हद तक जाकर पाना चाहते हैं । गिरकर,,,या स्वाभीमान के साथ । भौतिक संसाधनों की चाहत रखने वाले अक्सर गिर जाते हैं लेकिन,,,, फिर भी लोग उसे ही आदर्श मानते हैं । व्यक्ति गत जीवन शैली में सफलता ही मायने रखते हैं ना कि नैतिकता,,, जिम्मेदारी ।
सफलता ही सबकुछ है,,,, समाज या लोगों के पास समय नहीं है,,, किसी को दोषारोपण लगाने के लिए,,,आप फायदा उठा सकते हैं ।
बाकी आपकी मर्जी,,, आप सुख शांति के साथ जी सकते हैं लेकिन चाहते छोटी करनी पड़ेगी । जिसे समाज हासिए की नजरों से देखते हैं ।
नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की🙏
इन्हें भी पढ़ें - मनुष्य की दृष्टि
0 टिप्पणियाँ