After I Die - Love Poem Hindi
यकीन है मेरे जाने के बाद कुछ कहेंगे
आदमी बुरा है पीठ पीछे ही कुछ कहेंगे
सच कहने की हिम्मत नहीं है किसी में
मतलबपरस्त है चापलूसी में कुछ कहेंगे
नफ़रत पालें बैठें हैं अपने दिलों-दिमाग में
आदमी मैं बुरा नहीं फिर भी कुछ कहेंगे !!
मेरे मरने के बाद
कुछ कहने की उम्मीद करना
और जगाने का प्रयास करना
ठीक वैसे ही हैं जैसे
जीते जी मेरी बात सुनी नहीं गई
मेरे मरने के बाद एक भद्दा मजाक है !!!
प्यार से मुझे आवाज दी होती
मैं तरसा था मुझे मोहब्बत दी होती
आज मेरे मरने के बाद मुझे पुकारा है
मैं जी उठता काश ! मेरे खुदा ने जान दी होती !!
---राजकपूर राजपूत''
0 टिप्पणियाँ