एहसास बनाएं रखिए

अगर आप खुश हैं तो एहसास बनाए रखिए
ना समझे दिल की बात दुनिया से छिपाए रखिए

दुनिया को पता नहीं इश्क में खुशी क्या होती है 
जिंदगी सबकी अपनी-अपनी है बनाए रखिए

वक्त रेत की मानिंद पल भर में फिसल जाएगा
हंस लो गा लो यारों यही मस्ती बनाए रखिए

 यक़ीनन कोशिशों का नाम ही जिंदगी है "राज "
असफलता भी सफलता है उम्मीद बनाए रखिए 


---राजकपूर राजपूत

एहसास/बनाए/रखिए






Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ