अगर आप खुश हैं तो एहसास बनाए रखिए
ना समझे दिल की बात दुनिया से छिपाए रखिए
दुनिया को पता नहीं इश्क में खुशी क्या होती है
जिंदगी सबकी अपनी-अपनी है बनाए रखिए
वक्त रेत की मानिंद पल भर में फिसल जाएगा
हंस लो गा लो यारों यही मस्ती बनाए रखिए
यक़ीनन कोशिशों का नाम ही जिंदगी है "राज "
असफलता भी सफलता है उम्मीद बनाए रखिए
---राजकपूर राजपूत
1 टिप्पणियाँ
वाह वाह अति सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएं