अब इंसानों में सभ्यता आ गई है

अब इंसानों में सभ्यता आ गई है
जैसे कागजों में सभ्यता आ गई है

यहाॅ॑ साफ़ सुथरे दिखते हैं सभी
किरदारों में सभ्यता आ गई है

बदल गए जमाने लेकिन तुम नहीं बदले
लूट के इरादों में सभ्यता आ गई है

मैं चाहता तो कह देता कई बड़ी बात
लेकिन मेरी सियासत में सभ्यता आ गई है
---राजकपूर राजपूत''राज''



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ