उस वक्त मैं
सफल हो जाता
जब जिंदगी को जिंदगी का
अहसास हो जाता
ज्यादा समझने की
जरूरत नहीं
सिर्फ ढाई अक्षर का
प्रेम हो जाता
तुम जब भी मेरे
करीब आ जाते हो
उस वक्त मुझे
ये ख्याल हो जाता है
ज़िंदगी बड़ी हो या छोटी
परवाह नहीं
तुमसे मिल के
मेरा अहसास तेरा अहसास हो जाता
तो..
ये जिंदगी खास हो जाती
2 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा
जवाब देंहटाएं