करोना से लड़ो करूणा से

करोना से लड़ो करूणा से
और ना डरो इस बीमारी से

आ गए हैं तो सामना करेंगे 
हाॅ॑, कुछ दूरी जरूरी बनाएंगे

दबाओ, शरमाओ ना कभी भी
लक्षण है तो सूचित करें अभी

वक़्त ही ऐसा हैं क्या बताएंगे
फोन से हाल-चल जान पायेंगे

तुम रूठ ना मेरी भी मजबूरी है
रहो सलामत तुम इसलिए दूरी है

---राजकपूर राजपूत''राज''










 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ