ऐ,!जिन्दगी उदास है क्या.?
बता तेरी तलाश है क्या.?
खोए-खोए रहते हो सदा
बता तेरे अरमान है क्या.?
अलमस्त था तु बचपन में
मय नशा ये जवानी है क्या.?
ढुॅ॑ढ़ के ला दूॅ॑गा सारे जहा से
बता तेरे दिल को आराम है क्या.?
किया करों अपनो से भी गुफ्तगू
अकेले में कान खुजलाते हो क्या.?
ज्यादा अक्लमंदी अच्छी नहीं
देख तेरे हाथ में नश्तर है क्या.?
जिन्दगी जीते हो तो खुल के जीते
तेरे सीने में कोई राज दफ्न है क्या.?
1 टिप्पणियाँ
बढ़िया
जवाब देंहटाएं