मेरा प्यार अपार है
क्या तुम समझ पाओगे?
नित नई दर्द बहुत है
क्या तुम सह पाओगे?
रचे बसे हैं साॅ॑सों में
हृदय में तुम ढूॅ॑ढ़ पाओगे?
बहलाऐगी दुनिया तुमको
अवलंबन मुझपर कर पाओगे?
फैला हूॅ॑ फूलों की खुशबू में
क्या जिसे तुम छू पाओगे?
एक अहसास है ये जीवन
क्या मेरे साथ चल पाओगे?
जब कभी बोझिल हो जाऊॅ॑
पायल की झंनकारों से-
गीत नई सुना पाओगे?
बहुत कठिन है पथ मेरा
क्या हमेशा साथ निभा पाओगे?
मेरा प्यार अपार है
क्या जिसे तुम देख पाओगे..?
__ राजकपूर राजपूत'राज'
0 टिप्पणियाँ