हम ये किस मोड़ पे..


हम ये किस मोड़ पे खड़े हो गए
जहां गए हम वहां अकेले हो गए

पत्तें-पत्तें में कोमलता की छांव थी
देखो बे-मौसम ही पतझड़ हो गए

क्रांकीट की मजबूत दीवार है सबकी
घर की तुलसी एक कोने में हो गए

गौरैया की चीं-चीं से गूंजता था घर आंगन
घर सुना करके न जाने कहां चले गए

तरस गई बूढ़ी आंखें औलाद के खातिर
वक्त की दौड़ में सब परदेश के हो गए

ऐसा नहीं ख़ुदा कि मैं तुम्हें भूल गया
कुछ मजबूर थे, कुछ बेवजह दूर हो गए

____राजकपूर राजपूत "राज"
हम ये किस मोड़ पे





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ