जीवन बड़ा अनमोल है

poetry inspirational

Jivan bada anmol hai 

 तुम्हें किस बात का ग़म है

क्या तू किसी से कम है

दूजे के बारे में सोचना छोड़ दें

खुद से नाता जोड़ दें

खुद का तेरा विश्लेषण हो

भय रत्ती भर न शेष हो

आ निकाल फेंक अब तू

उदासी भरा जीवन न सोच तू

यहीं वक्त है संभलने का

कुछ कर गुजरने का

जीवन बड़ा अनमोल है

जिसका न कोई तोल है

देखो, सोचो, और समझो

खुद की दृष्टि का यहाॅं मोल है 

चलते हैं जो पराएं की बातों पे 

जो राय बनाते हैं पराएं की बातों पे

ऐसी दृष्टि बनती है क्यों दूसरों से 

अपनी पहचान मिटाते हैं इस जग से

ऐसा कर्म करो स्वयं की पहचान रहे

जिंदा हो तो दिल में अरमान रहे  !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 कितना अच्छा 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ