सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में-best-thought-of-hindi.
- जो दूसरों को खुश करने की कोशिश सदा करते हैं । वो कभी अपनी जिंदगी में खुश हो नहीं सकते हैं ।
- व्यर्थ में दूसरों को दिया गया समय,, स्वयं के अच्छे समय को नष्ट कर देता है ।
- जो जिस पर निर्भर है ।उसका मुंह ताकता है । वे कभी स्वतंत्र नहीं होते हैं । उसमें आत्मविश्वास की कमी होती है ।
- चापलूसों की खुशी इस बात पर निर्भर करती है कि उसके मालिक कब उसकी तारीफ की है ।
- बुद्धिजीवियों का मन कभी शांत नहीं होता है ।
best-thought-of-hindi.
- सच्ची खुशी,, निश्चितता है ।
- बेहतर निर्णय,, बेहतर समझ की देन है ।
- मन तब शांत होता है ।जब किसी संशय का जवाब मिल जाता है ।
- जीने के कई बहाने है । लेकिन इंसान पूरी जिंदगी किसी बहाने पर नहीं टिकता है ।
- जो मतलब निकालना जानते हैं । सबको खुश रखना भी जानते हैं । जब तक उसकी होशियारी को न समझा जाय ।
_इस जमाने में अच्छी बातें केवल बहलाव के लिए है । लोग बहलाते हैं अपने मतलब के लिए । ऐसे में अच्छी बातें केवल एक छलावा का साधन मात्र है ।
- जब लोग का मतलब आता है । यदि उसकी प्राप्ति के साथ, या उस और प्रयास में जिसे शामिल कर लेता है । वहीं प्रेम है और जिसे भूल जाते हैं । वे जबरदस्ती के रिश्ते हैं ।
- जिन रिश्तों ने मतलब का टकराव या चुनाव करने का समय नहीं आया है । तब तक मीठा होता है । जैसे ही मतलब या स्व हित की बातें आएं तो परख हो जाती है ।
इन्हें भी पढ़ें 👉शहर कमाने क्या आएं
-rajkapur rajput
0 टिप्पणियाँ