जहां नफ़रत है
hate-people-poetry-hindi-literature-life
जहां नफ़रत है
जब दिल में नफ़रत भारी है !!!
hate-people-poetry-hindi-literature-life
नफरत और प्रेम में बस यहीं अंतर है
प्रेम में बुराई भी नहीं देखा जाता है
जबकि नफरत में
अच्छाई भी पसंद नहीं आती है !!!
नफरत में डूबा हुआ आदमी
प्रेम को लुटा हुआ आदमी है
जिसमें दयालुता नहीं होती है !!
नफ़रत करने वाले लोग
आजकल
वैज्ञानिक बनकर घुम रहे हैं
दूसरों की कमियां निकाल रहे हैं
जिसका जीवन
चरित्रहीनता के कामों में व्यस्त हैं !!!
नफ़रत से की गई आलोचना
खिल्लियों से भरी होती है
सुनने वाला थकेगा
कहने वाला हंसेगा !!!!
नफ़रत करने वाले
अपने सहारे के लिए
महान लोगों का इस्तेमाल करते हैं
उनकी सूक्तियां
उनकी उक्तियां
कुछ अंश चुरा कर
अपने दूषित मानसिकता मिला कर
तुम्हारे सामने रखेंगे
तुम्हारा मज़ाक उड़ाकर
स्वाद चखेंगे
ध्यान रखना
ऐसे मुर्खों से
खुद को बचाना !!!!
शिक्षित व्यक्ति सस्ते चीजों को खरीदेंगे नहीं
उसकी क्वालिटी में शंका करते हैं
महंगे चीजों से स्टेट्स बढ़ेगा
इसलिए उसकी तारीफ करते हैं
जैसे उसको खुद पैदा किया है !!!!
0 टिप्पणियाँ