जब भी उसे
whenever-him-boredom-feels-poetry-in-hindi.
बोरियत लगता है
ज़माना छोड़ देता है
पड़ोसी, दोस्त
दूर के रिश्तेदार
घर परिवार के सदस्य
बस केवल
टीवी के पास आकर
रिमोट पकड़ लेता है
इस चैनल से
उस चैनल को
बदल देता है
कोई ढंग का
फिल्म नहीं मिलता
वहीं न्युज दिनभर दिखता
और टिक जाता है
उसी फिल्म पर
जिसे कई बार देखा है
सिर्फ समय काटना है
उसे जब भी बोरियत लगता है !!!!
whenever-him-boredom-feels-poetry-in-hindi.
बोरियत लगे
बात करने का मन हो
ऐसे में कभी रिश्ते नहीं बनते हैं !!!
बोर हो गए
या रुचि नहीं है
उन बातों से
जिसपर कभी यकीं था
मुझसे बेहतर मिल गए
या तुम बेहतर हो गए
या कमी देखी तुमने
या मुझसे ज्यादा बेहतर
जो दूरी का कारण है
हमारे बीच में !!!!
तुम बोर न होना
नहीं बोरियत महसूस करना
तुम उस जगह से उठकर
चलें आना अकेले में
तुम्हें तुम्हारा प्यार दिखाई देगा !!!
समय काटने से
समय कट जाता है
लेकिन समय के उपयोग बिना
जीवन व्यर्थ कट जाता है !!!!
समय काटना
तुम्हारे बिन उद्देश्य का जीवन है
समय का उपयोग न करना
तुम्हारा मन है
समय व्यतीत करना
मौत की ओर चुपचाप सरकना है !!!
आदमी
बोरियत तभी लगता है
जब कामों में मन नहीं लगता है
जगाओं प्रेम को
तभी सफल होता है !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉👉 तुम हो तो
0 टिप्पणियाँ