बहुत सरल है कविता very-simple-is-poetry-in-hindi.

very-simple-is-poetry-in-hindi.

 बहुत सरल है

किसी को धोखा देना
झूठ बोलना
बहुत सरल है
बातों में कह देना
प्यार करना
बहुत सरल है
रिश्तों में
दिखावा करना
बहुत सरल है
अच्छी बातों को
रट्टा मारना
जिसे दिन से रात तक 
फारवर्ड कर देना
बहुत सरल है
शिक्षित होकर
सुविधा के मार्ग अपनाना
उपरोक्त बातों में
आजकल सभी लोग

सिद्धहस्त हैं !!!!

very-simple-is-poetry-in-hindi

बहुत सरल है
किसी की आलोचना
खिल्ली उड़ाना
दिल जलाना
मज़ाक़ बनाना
बड़े-बड़े वादे करना 
कठिन तो तब है
किसी को समझना
प्यार को निभाना  !!!

बहुत सरल है कविता लिखना
कठिन है जो शब्दों में है
वैसे दिखना
पहले शब्दों में जीना सीखो
फिर कविता लिखों !!!

बहुत सरल है
कविता
बस हृदय से निकले सच्ची बात
किसी बच्चे की मासुमियत की तरह
बिना उग्र के
हंसी
पढ़ने और सुनने में
कविता 
लगनी चाहिए
प्यारी !!!

मुझे कई बार
गलतियों का अहसास होता
मैं व्यवस्थित नहीं हूं
जैसा होना चाहिए
जीवन को सरल
कई जन श्रुतियों से
उकता गया हूं
तथाकथित बुद्धिजीवियों ने
तोड़ मरोड़ कर
सबका स्वाद
निकालकर बेकार कर दिया है 
अच्छे दृष्टिकोण को
जिसने कभी
जीया नहीं है
व्यवस्थित जीवन
आज समाज में
सम्मान लिए घुम रहे हैं
इससे बाहर निकलना चाहिए
मुझे !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 मैं सरल हूं 
very-simple-is-poetry-in-hindi



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ