सच कहते हैं लोग poetry-world-on-hindi

(१)

 मतलबी लोग

 poetry-world-on-hindi

सच ही कहते हैं लोग

दुनिया मतलबी है

जिसे मतलब निकालना आ गया

उसे जीना आ गया

और हम सीख ही नहीं पाए

मतलब निकालना

इसलिए ठगे जाते हैं

इस दुनिया में

मतलबी लोगों के हाथों में !!!



(२)

हर बुरे दिन के बाद

अच्छे दिन आते हैं

काले बादल छाने के बाद

आखिर झट जाते हैं

बस तुम इंतजार करना मेरा

तेरी उदासी मिट जाएगी

मेरे आने के बाद

तेरी शिकायत नहीं रह जाएगी

न तपिश होगी

न तड़प होगी

बस मोहब्बत होगी

जहॉं बस खुशियॉं बरसेगी

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ