छुपाने के लिए बहुत कुछ है । Poem-Hindi-Raj लेकिन लोग छुपा नहीं पाते हैं । हर कोई चाहता है कि कोई उसके दिल की सुने लेकिन मिलता नहीं है । लोग दुनिया में जो किसी के दिल को अपना समझें । उसका सम्मान कर सके । इसलिए किसी को भी दिल की बातें बताने से पहले कुछ जरूरी चीजों को छुपा लेना चाहिए । पढ़िए इस पर कविता 👇👇
Poem-Hindi-Raj
अपना प्यार अपना यार
सम्हाल के रखो दिल में
किसी की नज़र पड़ी तो
बिखर जाएगा एक पल में
अपनी कमजोरियां उजागर नहीं करते
वर्ना रावण की जान जाएगी
विभीषण की छल से !!
धीरे-धीरे स्थापित किए जाते हैं
अपने विचारों को
गरीबी, अशिक्षा, अंधविश्वास की आड़ में
मानों वहीं एक ज्ञानी है
इस दुनिया में
प्रगट हो जाते हैं
स्पष्ट रूप से
जब समर्थक बन जाते हैं !!
यकायक नहीं हुआ था
छल
जैसे दिन गुजरने के बाद
कल
सूई के कांटे की तरह
सरका था
कल
ठीक वैसे ही
मतलब के करीब पहुंच कर किया था
छल
जिसे पकड़ नहीं पाई
तेरी बुद्धि बल !!!
ठगे जाते हैं
बुद्धि बल से
ठगाया गया
भावना भरे दिल से !!!
छुपा लेना था दर्द अपना
उसे कहें क्या दिल के
मज़ाक़ बना दिया !!!
छुपा के रखा था तुम्हें
दिल में
लेकिन लोग पहचान गए
मेरी आंखों को
तेरी तस्वीर छपी थी
मेरी आंखों में !!!
उसने लिखा सब पर
हिन्दू आस्था पर
देश की मंहगाई पर
सियासी गरमाई पर
भूख पर
बेरोज़गारी पर
नहीं लिखा तो केवल
आतंकवाद पर
उसके धर्म पर
जैसे गला काटना
उसे अच्छा लगता है
इसलिए नहीं लिखा !!!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 रिश्ते झूठ के
![]() |
Poem-Hindi-Raj |
0 टिप्पणियाँ