अब अंतर मुश्किल है

 अब अंतर मुश्किल है

शब्दों में

सच और झूठ का

वहीं शब्द है

सच के लिए

वहीं शब्द है

झूठ के लिए


अब अंतर मुश्किल है

इंसानों में

अच्छे और बूरे का

लोगों ने उपयोग करना

सीख गया है

शब्दों को

मनमाफिक

इरादे में

परिवर्तित करना


जिससे थक रहे हैं लोग

एक दूसरे से

पहचानने से

अनजान बनते हैं लोग

असुविधा की स्थिति में

सच के लिए

दिल खोल जाते हैं लोग

मुॅंह खोल जाते हैं लोग

झूठ के लिए

ऐसे समर्थन देते हैं

मानो उसकी लड़ाई

किसी सच के लिए हो !!!!


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ