poem on controversial lyrics
आजकल के लोग
और उसके विवादित बोल
बहुत प्रसिद्ध है
क्योंकि एक वर्ग का समर्थन है
और एक वर्ग का नफ़रत है
एक वर्ग का आघात है
एक वर्ग की मन की बात है
बस ऐसे ही वो चर्चा में बना है
जबकि अभी अभी विद्वान बना है
जिसकी ज़ुबान का ठिकाना नहीं
जिसने सबके हित जाना नहीं
अनाप-शनाप बोल जाते हैं
और लोग जुड़ जाते हैं
अपने अपने भाव पाते हैं
कोई समर्थन में बहक जाते हैं
कोई नफ़रत में बहक जाते हैं
बस ऐसे ही सवाल जवाब में
कोई मुर्ख विद्वान बन जाते हैं !!!!!
poem on controversial lyrics
वो अभी विद्वान नहीं बना था
लेकिन चर्चा में थी
उसकी बातें
जैसे कोई विद्वान हो
उसके शब्दों में नफ़रत थी
जिसे लोगों ने
अपनी नफ़रत देखी
और प्यार करने लगे
अपने जैसे !!!!
0 टिप्पणियाँ