बड़े दिनों बाद मिले हो poem of love- Anubhooti

poem of love- Anubhooti

 बड़े दिनों बाद मिले हो

ऐसा लगता है मुझे

बहुत कुछ दे के मिले हो


कुछ आराम हो गया दिल को

सुकून मिल गया इस दिल को

मेरे दर्द सभी को सिले हो

बड़े दिनों के बाद मिले हो


दिल को तसल्ली हुई तुझे पा के

एक सहारा दिया है तुने मुझे आ के

मेरा तन्हा जीवन में खुशबू बिखेरे हो

बड़े दिनों बाद मिले हो


मुझे जीने का आधार मिला है

खुश हूॅं बहुत मुझे तेरा प्यार मिला है

मुझे एक सुरक्षित घेरा दिए हो

बड़े दिनों बाद मिले हो !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 जीवन बड़ा अनमोल 

poem of love- Anubhooti

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ