poem of love- Anubhooti
बड़े दिनों बाद मिले हो
ऐसा लगता है मुझे
बहुत कुछ दे के मिले हो
कुछ आराम हो गया दिल को
सुकून मिल गया इस दिल को
मेरे दर्द सभी को सिले हो
बड़े दिनों के बाद मिले हो
दिल को तसल्ली हुई तुझे पा के
एक सहारा दिया है तुने मुझे आ के
मेरा तन्हा जीवन में खुशबू बिखेरे हो
बड़े दिनों बाद मिले हो
मुझे जीने का आधार मिला है
खुश हूॅं बहुत मुझे तेरा प्यार मिला है
मुझे एक सुरक्षित घेरा दिए हो
बड़े दिनों बाद मिले हो !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 जीवन बड़ा अनमोल
0 टिप्पणियाँ