तुम्हें इसलिए नहीं बताया

 तुम्हें इसलिए नहीं बताया

जमाने ने मुझे कितना सताया

तेरी हॅंसी में ही मेरी खुशी थी

इसी ख्याल ने मुझे कितना सताया

तुम भी परेशान न हो जाओ कहीं

इसी डर ने मुझे कितना सताया

मैं खुश न कर सका दुनिया को

अकेले हूॅं इसलिए कितना सताया

ये सच है तुम दिल लगा के भूल जाते हो

मुझे तेरी यादों ने कितना सताया


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ