जो निश्चित है होना

कुछ चीजों का होना निश्चित होता है । जिस चिंता करना व्यर्थ है । 


 फिर क्यों रोना

जो निश्चित है होना

जिंदगी का मतलब है

सुख-दुख का होना

तू सफ़र का मुसाफिर है

तेरी तलाश में है सदा

कुछ पाना ,, कुछ खोना

बस अपनी कोशिश

ईमानदारी से किए जा

आखिर एक दिन तो है सोना !!!


जो निश्चित है होना

फिर चिंता क्यों करना

जो होगा सो होगा

फिर देखा जाएगा

हमें तो आगे है जीना !!!



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ