Poetry Arrogance
अहंकार जब टूटता है
तभी इंसान झुकता है !!!
मतलबी इंसान जानता है
कौन अच्छे इंसान हैं
किसी मतलबी से मतलब निकालना
कठिन है
इसलिए अच्छे लोगों को ठगे जा रहे हैं !!!!
Poetry Arrogance
मतलबी होना
बुराई थी
लेकिन मतलबी बनना
समझदार लोगों ने चुना
फायदे और सुविधानुसार !!!!
0 टिप्पणियाँ