मैं सब संभाल ले जाऊंगा Ghazals -I'll Take Care of It

Ghazals -I'll Take Care of It 

 मैं सब संभाल ले जाऊंगा

तेरा प्यार उधार ले जाऊंगा

तुम भूला दो मुझको मगर याद रखना

तेरी ऑंखों से ख्वाब ले जाऊंगा

एक मुलाकात ही काफी है तेरी

जाओ तुम छोड़ तेरी याद ले जाऊंगा

ये ऑंधी तुफान बस नाम के है

अपनी कस्ती मैं उस पार ले जाऊंगा !!!

Ghazals -I'll Take Care of It

मैं सब सम्भाल ले जाऊंगा 

जब तेरे दिल से निकल जाऊंगा 

गुजरे हुए लम्हे तेरी यादों के 

समेट लें जाऊंगा 

जब तेरे दिल से निकल जाऊंगा !!!!


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ