Ghazals -I'll Take Care of It
मैं सब संभाल ले जाऊंगा
तेरा प्यार उधार ले जाऊंगा
तुम भूला दो मुझको मगर याद रखना
तेरी ऑंखों से ख्वाब ले जाऊंगा
एक मुलाकात ही काफी है तेरी
जाओ तुम छोड़ तेरी याद ले जाऊंगा
ये ऑंधी तुफान बस नाम के है
अपनी कस्ती मैं उस पार ले जाऊंगा !!!
Ghazals -I'll Take Care of It
मैं सब सम्भाल ले जाऊंगा
जब तेरे दिल से निकल जाऊंगा
गुजरे हुए लम्हे तेरी यादों के
समेट लें जाऊंगा
जब तेरे दिल से निकल जाऊंगा !!!!
0 टिप्पणियाँ