बचपन की बातें Ghazal Childhood Stories

Ghazal Childhood Stories 

 बचपन की बातें हमें बहुत कुछ याद है  

लोग उस समय एक दूसरे का ख्याल रखते थे   

हम बच्चे थे,, लेकिन बड़ो का मान रखते थे   

वो माँ की थपकियाँ,,वो झाड़ू की मार 

हाँ, मगर हम ध्यान रखते थे   

पिता का गुस्सा एक दुलार था 

जो हमारे कदमों का ख्याल रखते थे 

वो बगीचों से फूल -फल तोड़ना 

लेकिन माली का ध्यान रखते थे

इसलिए भाग जाते थे !!!

Ghazal Childhood Stories

बचपन की बातें

मीठी-मीठी मुलाकातें

मिलने के बहाने बहुत

नादानी और शरारतें

वो धूल में सने तन

मस्ती में डूबे मन

दुनिया से अनजाने

बचपन की बातें

 इन्हें भी पढ़ें 👉 नज़रअंदाज़ करता है वो मुझे 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ