shayari on happiness
खुद को खुश रखिए
वह भी बड़ी जिम्मेदारी है
खुश को प्रदर्शन न करिए
यह भी बड़ी समझदारी है
सचेत हो तेरा दर्शन
यहां मतलब की यारी है
कौन क्या है ?
कौन अपना है ?
डरे हुए लोगों का
अपनी लाचारी है
मोहब्बत पे नफ़रत भारी है !!!
shayari on happiness
हां हमें सीख ही जाना चाहिए
थोड़ी थोड़ी राजनीति आनी चाहिए
एक बचाव है सियासी चाल
तर्क हो सियासी तो
उसका जवाब आना चाहिए !!!
हराया गया है सबको
झूठ, गद्दारी, मक्कारी ने
सच को
ईमान को
चरित्र को
संस्कार को
अपना दोगलापन से
फायदा लिया है
ऊंची सिद्धांत से
साधारण झूठ ने !!!
- राजकपूर राजपूत !!!
0 टिप्पणियाँ