poem on love Enemy
दिल दुश्मन है
जिसमें प्यार नहीं
उसी को चाहता है
दिमाग समझ गया
मगर दिल कहॉं मानता है
खिंचा चला जाता है
उसके ख्यालों में,ख्वाबों में
रोता है और उसी को चाहता है !!!!
poem on love Enemy
कुछ लोग प्रेम बिना जीवित रहते हैं
न देश से प्रेम
न जमीन से लगाव
कभी न कह पाते
मिट्टी अपना है
न स्त्री से प्रेम
न जानवरों से सहानुभूति
जब भी जीते हैं
अपने लिए जीते हैं
ऐसे लोग क्या समझदार होते हैं
जिसे अपना लिए प्यार होते हैं
कितने विश्वास के लायक होते हैं !!!!
विश्वास के लायक वे नहीं
समझौते के रिश्तों में प्रेम नहीं
एक बार मुंह खोलेंगे तो
शिकायत दर्ज प्रेम नहीं !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 उसकी याद भी ऐसी
- राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ