जिंदगी तू ही बता
शिद्दत से चाहा मगर मिली नहीं
इतनी मोहब्बत किसी ने की नहीं
तेरी ख्वाहिश क्या
तेरी आरजू क्या
जिंदगी अब तू ही बता
और भला मैं क्या करूॅं
जो तू मिले तो बाहों में भर लूॅं
तू हॅंसे तो मैं हॅंसू
तू रोई तो मैं रोऊॅं
तेरे अरमान क्या
तेरा प्यार क्या
जिंदगी अब तू ही बता

0 टिप्पणियाँ