आवारगी तू ही बता

 आवारगी तू ही बता

दीवानगी तू ही बता

कब तक उसे मैं चाहूॅं

मेरी सादगी तू ही बता

उसके नाम से मचलता हूॅं

मेरी गुस्ताखी तू ही बता

ये साजिशें क्या कर लेगी

मेरी जवानी तू ही बता

कभी मिलोगे किसी मोड़ पे

मेरी जिंदगी तू ही बता

आवारगी तू ही बता


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ