Ghazal Good Things
दुनिया में अच्छी -अच्छी बातें हैं
मायने तभी जब हम अपनाते हैं
पढ़े लिखे होने का क्या मायने हैं
जब एक दूजे को समझ पाते हैं
दुनिया बड़ी हो मेरी चाह नहीं
चलो अपना संसार भी बसाते हैं !!!
Ghazal Good Things
दुनिया की अच्छी बातें
जुबां पे हैं
लेकिन लोग हकीकत में
चालाकी से रखें हैं
सौदेबाज़ी में पिछड़े हुए हैं
अच्छी बातें
इसलिए उपयोग की चीज है
आजकल की अच्छी बातें !!!
मैं हारा था
उनकी अच्छी बातों से
लेकिन ये नहीं बताया
अच्छी बातें उनकी मुहावरा है
जबकि उसके दिल में
एजेंडा था !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम्हारी खुशी
0 टिप्पणियाँ