क्या तुमने कभी सोचा
मेरे दिल में
तेरे लिए दर्द है
मेरा दिल पसीजता है
तेरी मासुमियत देखकर
और दुआ करता है
तेरे लिए
तू खुश रहे सदा
इस जहान में
जो मेरा प्यार ही तो है
तेरे लिए
क्या तुमने कभी सोचा
मेरे दिल में
तेरे लिए दर्द है
मेरा दिल पसीजता है
तेरी मासुमियत देखकर
और दुआ करता है
तेरे लिए
तू खुश रहे सदा
इस जहान में
जो मेरा प्यार ही तो है
तेरे लिए
0 टिप्पणियाँ