सुनें दिल की बात

 सुनें दिल की बात

ऐसा कोई भाव नहीं
अब नदी दरिया मिले कहीं
ऐसा कोई गॉव नहीं
कट गए हैं पेड़ सभी
सुस्ताने मिलेंगे ऐसी कोई छांव नहीं
बहस बहुत अब इस दुनिया में
इस पार से उस पार चले
ऐसी कोई नाव नहीं

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ