ऐसा नहीं कि मैं तुझे प्यार नहीं करता

 ऐसा नहीं है कि मैं तुझे प्यार नहीं करता

ऐसा भी नहीं है कि मैं एतबार नहीं करता

मुझे तेरी ऑंखों के इशारे की जरूरत है

मैं जमाने भर का एतबार नहीं करता

तुम्हें यकीन हो जाए मुझ पे और क्या 

प्यार सीने में है गैरों से इजहार नहीं करता


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ