छोटे-छोटे कदम रखो
अपनी कोशिश जारी रखो
मंजिल तुझे मिल जाएगी
सफर पे चलने की तैयारी रखो
जिंदगी अपनी है सफर अपना है
इस बात की जानकारी रखो
रिश्ते यहॉं बनते हैं पैसो से
जेब तुम अपनी भारी रखो
यहॉं जिंदगी का क्या भरोसा
मौत से भी तुम यारी रखो
छोटे-छोटे कदम रखो
अपनी कोशिश जारी रखो
मंजिल तुझे मिल जाएगी
सफर पे चलने की तैयारी रखो
जिंदगी अपनी है सफर अपना है
इस बात की जानकारी रखो
रिश्ते यहॉं बनते हैं पैसो से
जेब तुम अपनी भारी रखो
यहॉं जिंदगी का क्या भरोसा
मौत से भी तुम यारी रखो
0 टिप्पणियाँ