प्यार बहुत है Ghazal Prem Hindi

Ghazal Prem Hindi 

मेरी गलतियों को सुधारा बहुत है

उसे मुझसे शायद प्यार बहुत है

नजरअंदाज किया मेरी गुस्ताखियों को

उसे शायद मुझसे उम्मीद बहुत है

ऐसे भला कौन चाहता है आजकल

उसके सीने में इश्क बहुत है

प्यार करता हूॅं मैं कितना तुमसे

पहचानो मेरी ऑंखों में जवाब बहुत है !!

Ghazal Prem Hindi

तुम स्पर्श करना इस तरह

मैं उतर जाऊं तेरी रुह में जिस तरह

न जाने क्यों भटकते हैं

सोचों ! प्यार मिल जाए किस तरह

अब आए मेरी बाहों में

बादल संग बरखा जिस तरह

अभी आने लगी है आंच मुझे उस आग की

अब जल रहा हूं पतंगें जिस तरह !!!!


इन्हें भी पढ़ें 👉 शब्द वहीं मिलते हैं 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ