हम दोनों को सोचना होगा
क्योंकि गाड़ी के दो पहिए हैं
हर पल साथ चलना होगा
माना सफ़र एक चुनौती है
मगर प्यार से सजाना होगा
मुसीबतें आती है आने दें
मिल कर जवाब देना होगा
तुझमें मैं हूॅं मुझमें तुम हो
ऐसे हमें प्यार में रंगना होगा !!!!
चुनौतियों के डर से जो फैसला नहीं लेता
तत्क्षण वह आदमी मर जाता !!!!!
0 टिप्पणियाँ